ऑटो ड्राइवर की आंखों में हुड़दंगियों ने फेंका गुलाल
नौहझील से मांट जा रहे एक ऑटो पर टैम्पो में सवार कुछ युवकों ने गुलाल फेंक दिया गुलाल चालक के आंखों में पड गई इससे थ्रीव्हीलर का संतुलन बिगड़ गया और वो सड़क से उतर कर गड्ढे में जा गिरा
ड्राइवर की आंखों में गुलाल पड़ने से ऑटो पलटा मथुरा होली का गुलाल आंखों में पड़ने से किसी की जान जा सकती है| इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं लगा सकता ये जान ऐसे शख्स की गई जो होली खेल भी नहीं रहा था|
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में नौहझील क्षेत्र से एक बड़े ऑटो के चालक की आंखों में गुलाल पड़ने से संतुलन बिगड़ा और गाड़ी पलट गयी इस वजह से उसमें बैठे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा चालक सहित नौ अन्य घायल हो गए|
ऑटो रिक्शा पलटने से उसमें बैठी सवारियों में से एक युवक हाथरस के मझौला गांव निवासी हुकुम सिंह व सूरज 20 की मौके पर ही मौत हो गई और लोहई गांव निवासी योगेश की पत्नी मिथलेश व चालक सहित नौ अन्य लोग घायल हो गए|
No comments:
Post a Comment