ऑटो ड्राइवर की आंखों में हुड़दंगियों ने फेंका गुलाल - Find Any Thing

RECENT

Friday, March 22, 2019

ऑटो ड्राइवर की आंखों में हुड़दंगियों ने फेंका गुलाल

ऑटो ड्राइवर की आंखों में हुड़दंगियों ने फेंका गुलाल

In the eyes of the auto driver threw the bullets in the eyes
नौहझील से मांट जा रहे एक ऑटो पर टैम्पो में सवार कुछ युवकों ने गुलाल फेंक दिया गुलाल चालक के आंखों में पड गई इससे थ्रीव्हीलर का संतुलन बिगड़ गया और वो सड़क से उतर कर गड्ढे में जा गिरा
ड्राइवर की आंखों में गुलाल पड़ने से ऑटो पलटा मथुरा  होली का गुलाल आंखों में पड़ने से किसी की जान जा सकती है| इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं लगा सकता ये जान ऐसे शख्स की गई जो होली खेल भी नहीं रहा था|  
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में नौहझील क्षेत्र से एक बड़े ऑटो के चालक की आंखों में गुलाल पड़ने से संतुलन बिगड़ा और गाड़ी पलट गयी इस वजह से उसमें बैठे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा चालक सहित नौ अन्य घायल हो गए|
ऑटो रिक्शा पलटने से उसमें बैठी सवारियों में से एक युवक हाथरस के मझौला गांव निवासी हुकुम सिंह व सूरज  20  की मौके पर ही मौत हो गई और लोहई गांव निवासी योगेश की पत्नी मिथलेश व चालक सहित नौ अन्य लोग घायल हो गए|

No comments:

Post a Comment

Pages