राहु काल की वजह से दक्षिण के नेताओं की चिंता और भी बढ़ रही है चुनाव तिथियों की घोषणा से पहले ही - Find Any Thing

RECENT

Sunday, March 10, 2019

राहु काल की वजह से दक्षिण के नेताओं की चिंता और भी बढ़ रही है चुनाव तिथियों की घोषणा से पहले ही

 राहु काल की वजह  से  दक्षिण के नेताओं की चिंता और भी  बढ़ रही है चुनाव तिथियों की घोषणा से पहले ही

Due to the Rahu period the concerns of the leaders of the South are increasing even before the election dates are announce

आज हो सकती है चुनाव की तारीखों की घोषणाचुनाव आयोग ने शाम को बुलाई है प्रेस कॉन्फ्रेंसदक्षिण भारत के नेता टाइमिंग को लेकर चिंतित हैं नेताओं का कहना है| कि आज शाम को 4.30 बजे से लेकर 6 बजे तक राहु काल है| जो उचित समय नहीं है| यह ऐसा वक्त होता है| जिसे कोई खास काम शुरू करने के लिहाज से उचित नहीं माना जाता है|कई नेताओं का कहना है| कि चुनाव आयोग के अपनी प्रेस कांन्फ्रेंस के समय में बदलाव करना चाहिए दरअसल ऐसी मान्यता है कि हर दिन सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच 90 मिनट का राहु काल रहता है| खासकर दक्षिण भारत के नेता इस अवधि में कोई काम करने से बचते रहे हैं|
चुनाव आयोग की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आज शाम 5 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान|
आपको बता दें कि ऐसी चर्चा है कि आज ही चुनाव आयोग चार राज्यों में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है| ये चार राज्य हैं सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव इस बार 7 से 8 चरणों में होंगे|


No comments:

Post a Comment

Pages