शेयर बाजार में मजबूती बरकरार, सेंसेक्‍स शेयर रहे गुलजार - Find Any Thing

RECENT

Thursday, March 14, 2019

शेयर बाजार में मजबूती बरकरार, सेंसेक्‍स शेयर रहे गुलजार

शेयर बाजार में मजबूती बरकरार, सेंसेक्‍स शेयर रहे गुलजारStock markets remain firm, Sensex shares remain bullish


सेंसेक्‍स 37,800 के पार सेंसेक्‍स 37,800 के पार
देश के शेयर बाजार में मजबूती का रुख बना हुआ है. सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्‍स 88.47 अंकों की मजबूती के साथ 37,840.64 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.8 अंकों की बढ़त के साथ 11,382.50 पर खुला. कारोबार के शुरुआती घंटे में सेंसेक्‍स 130 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हुआ. बता दें कि बुधवार को सेंसेक्‍स 216.51 अंक की मजबूती के साथ 37,752.17 के स्‍तर पर जबकि निफ्टी 40.50 अंक की बढ़त के साथ 11,341.70 अंक पर रहा|

शुरुआती कारोबार के दौरान एफएमसीजी को छोड़कर निफ्टी पर सभी प्रमुख सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. यस बैंक, सनफार्मा और एचडीएफसी में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है. वहीं टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो में गिरावट दर्ज की गई है|

रुपये की मजबूती पर लगा ब्रेक
अगर रुपये की बात करें तो गुरुवार को यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ. यह 15 पैसे की कमजोरी के साथ 69.69 रुपये के स्तर पर खुला. बता दें कि बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की बढ़त के साथ 69.54 के स्‍तर पर बंद हुआ. एक जनवरी के बाद से यह रुपये का सबसे मजबूत बंद भाव है. उस दिन बंद के समय विनिमय दर 69.43 रुपये प्रति डॉलर थी. उधर, चीन की मुद्रा युआन में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती रही. चीनी विदेशी मुद्रा विनिमय व्यापार प्रणाली में युआन 105 आधार अंकों की बढ़त के साथ डॉलर के मुकाबले 6.7009 पर रहा|

No comments:

Post a Comment

Pages