TikTok से बैन हटने के बाद भी नही अभी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं - Find Any Thing

RECENT

Friday, April 26, 2019

TikTok से बैन हटने के बाद भी नही अभी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं

TikTok से बैन हटने के बाद भी नही अभी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं.

(not even available for download even after removing the ban from tiktok)
TikTok पर बैन हटने के बाद भी यह अभी भी ऐपस्टोर पर नहीं दिख रहा है. बुधवार को इस ऐप पर से बैन हटाया गया था लेकिन इसके बावजूद भी लोग गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं.
एडवोकेट मुथुकुमार की ओर से फाइल किए गए केस पर सुनवाई करते हुए मदुरई बेंच ने बुधवार को टिकटॉक से बैन हटाने का आदेश दिया. इसके साथ कोर्ट ने यह भी शर्त रखी है कि इस प्लेटफॉर्म पर ऐसे कॉन्टेंट अपलोड नहीं होने चाहिए जो पोर्नोग्राफी से जुड़े हों और ऐसी स्थिति में 36 घंटे के अंदर ऐप को एक्शन लेना होगा.टिकटॉक के स्वामित्व वाली कंपनी ByteDance का दावा है कि भारत में टिकटॉक के 120 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर हैं. पिछले एक साल में यह ऐप पॉपुलैरिटी की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गया है. कंपनी ने पहले इसे म्यूजिकली (musically) के नाम से लॉन्च किया था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर टिकटॉक (TikTok) रख दिया गया.हमने गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर जाकर TikTok ऐप को सर्च किया लेकिन यह ऐप नहीं मिला. इससे साफ हो गया है कि यह ऐप अभी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है. हालांकि इसको लेकर गूगल और एप्पल की ओर से भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि मंत्रालय की ओर से आदेश मिलने के बाद इस ऐप को दोबारा डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Pages