नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को बड़ा झटका, महंगाई ने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ - Find Any Thing

RECENT

Thursday, May 02, 2019

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को बड़ा झटका, महंगाई ने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को बड़ा झटका, महंगाई ने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़.

(big blow to pakistan facing cash crisis; inflation hits record of past five years)
पाकिस्तान के लोग इन दिनों महंगाई की मार से परेशान हैं. महंगाई ने यहां पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, सरकार के लिए बढ़ता कर्ज लगातार सिरदर्द बढ़ा रहा है. पाकिस्तान में जीडीपी की तुलना में कर्ज पिछले साल 2018 की चौथी तिमाही (अक्टूबर-नवंबर-दिसंबर 2018 ) में बढ़कर 75.1 फीसदी पहुंच गया जो एक साल पहले 67 फीसदी था.


क्या करेगा पाकिस्तान:-
पाकिस्तान का चालू खाता घाटा तेजी से बढ़ रहा है. इसीलिए पाकिस्तान आईएमएफ के 13वें बेलआउट पैकेज की तरफ देख रहा है. वहीं सरकार के पास एक ही विकल्प है या तो लोगों पर बोझ बढ़ाया जाए या भुगतान संतुलन की समस्या से जूझे जिससे अर्थव्यवस्था क्रैश हो सकती है.
पाकिस्‍तान खुद को नकदी संकट से बाहर निकालने के लिए आईएमएफ से आठ अरब डॉलर का राहत पैकेज चाहता है
पाकिस्तान कर्ज, पाकिस्तान कर्ज राहत, पाकिस्तान पर कर्ज, पाकिस्तान पर कितना कर्ज है, पाकिस्तान पर कर्ज 2018, पाकिस्तान का कर्ज़, पाकिस्तान का कर्ज कितना है, पाकिस्तान का कर्ज कितना है, पाकिस्तान में कितना कर्ज है, पाकिस्तान बर्बाद, पाकिस्तान बर्बाद कब होगा.
प्रस्तावित कर्ज़ पर यह बातचीत छह मई को संपन्न होने की उम्मीद है. जियो न्यूज की खबर के अनुसार प्रस्तावित राहत पैकज सात से आठ अरब डॉलर का होगा.

No comments:

Post a Comment

Pages